समाज कल्याण विभाग द्वारा माना स्थित पुनर्वास केन्द्र (पीआरआरसी सेन्टर) में 5 नवम्बर को इंटरनेशनल प्रोस्थेटिक्स एण्ड ओर्थाेटिक्स डे के अवसर पर कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा। कार्यशाला में विषय-विशेषज्ञ दिव्यांगों के गुणवत्तापूर्ण और सुविधाजनक कृत्रिम अंग निर्माण पर विचार-विर्मश करेेंगे। उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार द्वारा पीआरआरसी सेन्टर में दिव्यांगजनों के लिए निःशुल्क कृत्रिम अंग तैयार किए जाते है।