Home छत्तीसगढ़ जिला स्तरीय युवा उत्सव 30 नवम्बर 2022 को

जिला स्तरीय युवा उत्सव 30 नवम्बर 2022 को

49
0

जिला स्तरीय युवा उत्सव का आयोजन 30 नवम्बर 2022 को कृषि महाविद्यालय कुम्हरावड में किया जा रहा है। विकासखण्ड से प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले कलाकार एवं खिलाड़ी जिला स्तर पर भाग लेंगे। युवा उत्सव में 18 सांस्कृतिक विधाओं लोकनृत्य, लोकगीत, एकांकी नाटक, बासूरी वादन, तबला वादन, मृदंग, वीणा, सीतार, गीटार, कथक कुचीपुड़ी, ओड़िसी, मणीपुरी, भरतनाट्यम, शास्त्रीय संगीत हिन्दुस्तानी करनाट्का, हारमोनियम, वृत्तृव कला के साथ सुआ पंती, करमा, सरहुल, बस्तरिया, राउत नाचा, विवित वेशभूषा, फूड फेसटिवल, वाद विवाद, क्विज, निबंध एवं खेलों में कबड्डी, खो-खो, फुगड़ी, रॉक बैंड, कुश्ती की प्रतियोगिता होगी।
विकासखण्डों से विजेता कलाकार एवं खिलाड़ी ही जिला स्तर पर शामिल हो सकेगे। शास्त्रीय नृत्य एवं गीटार, सीतार, वीणा के प्रतिभागीयों को जिला स्तर पर सीधे शामिल किया जा सकेगा। जिसके लिए संबंधित विधा के कलाकारों को खेल एवं युवा कल्याण कार्यालय में अपना पंजीयन 28 नवंबर तक कराना होगा। जिला स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले कलाकार संभाग स्तरीय युवा उत्सव में भाग लेने के लिए पात्रता प्राप्त करेंगे।