Home छत्तीसगढ़ जिला स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलंपिक तथा युवा उत्सव का आयोजन 25 से 28...

जिला स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलंपिक तथा युवा उत्सव का आयोजन 25 से 28 नवम्बर तक

38
0

छत्तीसगढ़ शासन खेल एवं युवा कल्याण विभाग रायपुर के निर्देशानुसार छत्तीसगढ़िया ओलंपिक तथा युवा उत्सव 2022-23 का जिला स्तर पर आयोजन 25 नवम्बर 2022 से 28 नवम्बर 2022 तक स्टेडियम ग्राउण्ड में आयोजित होगा। कलेक्टर सुश्री इफ्फत आरा ने जिला स्तरीय कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु नोडल अधिकारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एवं सहा. नोडल एस.डी.एम सूरजपुर एवं शबाब हुसैन खेल अधिकारी को जिम्मेदारी सौंपी है। छत्तीसगढ़िया ओलंपिक एव युवा उत्सव 2022 के सम्पूर्ण कार्यक्रम बालक हाई स्कूल स्टेडियम ग्राउण्ड सूरजपुर में होगा। कलेक्टर ने सफल संचालन एवं संपादन हेतु जिला स्तरीय अधिकारियों के मध्य कार्य विभाजन कर आपसी समन्वय स्थापित करते हुए सौंपे गए कार्य दायित्यों का गभीरता एवं तत्परता पूर्वक संपादन सुनिश्चित करने निर्देशित किया है।
पुलिस विभाग -कार्यक्रम स्थल एवं आस-पास की सुरक्षा तथा यातायात संबंधित आवश्यक व्यवस्था। डीएमसी सूरजपुर एपीसी जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय मंच व्यवस्था, मंच पंडाल, साउण्ड सिस्टम, लाईट, फलैक्स, स्टेज डेकोरेशन, कुर्सी, सोफा अन्य आवश्यक व्यवस्थाए। सहा. आयुक्त आदिवासी विकास विभाग जिला शिक्षा अधिकारी, खाद्य अधिकारी, सी. ई. ओ. जनपद भैयाथान को खिलाड़ी, कलाकारों के भोजन व्यवस्था। सहा. आयुक्त, सी. ई. ओ. जनपद, विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी- कलाकार एवं खिलाड़ियों को लाने एवं जाने हेतु आपसी समन्वय से करेंगे।
महिला बाल विकास विभाग, जनसर्म्पक विभाग- आमंत्रण पत्र की व्यवस्था। कलेक्ट्रेट प्रोटोकाल शाखा – आमंत्रण कार्ड बाँटने की जिम्मेदारी। समस्त सीएमओ नगरीय निकाय – पुरस्कार, स्मृति चिन्ह, बैज व प्रमाण पत्र की तिथिवार व्यवस्था एवं प्रागण की साफ- सफाई व्यवस्था 25 नवम्बर 2022 को नगरपालिका सूरजपुर व नगरपंचायत विश्रामपुर, 26 नवम्बर 2022 नगर पंचायत भटगांव व प्रेमनगर, 27 नवम्बर 2022 जरही एवं प्रतापपुर तथा 28 नवम्बर 2022 नगरपालिका सुरजपुर व नगरपंचायत विश्रामपुर। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यक्रम स्थल में प्राथमिक चिकित्सा एवं एम्बुलेस आदि की आवश्यक चिकित्सकीय व्यवस्था। स्वच्छ भारत मिशन पर्याप्त मात्रा में चलित टोयलेट की व्यवस्था। अबकारी अधिकारी, खनिज अधिकारी- अतिथियों, कलाकारों, अधिकारी, कर्मचारी की स्वल्पाहार व्यवस्था। कार्यपालन अभियंता, लो.स्वा. यांत्रिकी विभाग – अतिथियों, कलाकारों, अधिकारी, कर्मचारीयों खिलाडियों की पेय जल की व्यवस्था एवं 100 नग झण्ड़ा व पाइप। कार्यपालन यंत्री, छ.ग. राज्य विद्युत वितरण कंम्पनी सूरजपुर अनु. अधिकारी विद्युत यांत्रिकी विद्युत, जनरेटर व्यवस्था।
अनुविभागीय अधिकारी (रा.) सूरजपुर- कार्यक्रम स्थल पर एक नियंत्रण कक्ष 25 नवम्बर 2022 से 18 नवम्बर 2022 तक। उपसंचालक उद्यानिकी विभाग सूरजपुर उपसंचालक पशु चिकित्सा विभाग सूरजपुर – फूल, माला एवं बुके, गमला व्यवस्था। उपसंचालक जनसर्म्पक विभाग-कार्यक्रम के प्रचार-प्रसार का दायित्व होगा। नगरपालिका अधिकारी सूरजपुर जिला सेनानी, नगर सेना सूरजपुर – कार्यक्रम स्थल पर अग्निशमन यंत्र प्रर्याप्त पानी टैंकरों तथा साफ-सफाई एवं कार्यक्रम समापन उपरान्त परिसर की समुचित रूप से साफ-सफाई। खेल विभाग- ग्राउण्ड निर्माण खिलाड़ियों के खेल अनुसार खेल सामग्री निर्णायक का पेनल बनाना। कार्यपालन अभियंता पी.डब्लू. डी सूरजपुर – 5 मजदूर मैंदान कार्य हेतु एवं कार्यक्रम में आवश्यक सहयोग करने को कहा गया है।