Home छत्तीसगढ़ सक्ती शाखा नहर की माईनरों की लाईनिंग के लिए 2.97 करोड़ की...

सक्ती शाखा नहर की माईनरों की लाईनिंग के लिए 2.97 करोड़ की स्वीकृति

35
0

जल संसाधन विभाग मंत्रालय छत्तीसगढ़ शासन द्वारा हसदेव बांगो परियोजना के सक्ती शाखा नहर अंतर्गत सरहद माईनर लखनपुर, दर्री, भागोडीह, दुरपा माईनर के नहरों की सीसी लाईनिंग एवं फिलिंग क्षेत्र में टो-वॉल निर्माण के लिए शासन द्वारा 2 करोड़ 97 लाख 47 हजार रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति मुख्य अभियंता मिनीमाता हसदेव बांगो परियोजना बिलासपुर को प्रदान की गई है। उक्त माईनरों के सीसी लाईनिंग से इस योजना की सिंचाई क्षमता में 125 हेक्टेयर की कमी को पूरा करने के साथ ही कुल 1118 हेक्टेयर में सिंचाई के लिए जलापूर्ति होगी।