सीईओ जिला पंचायत श्री अबिनाश मिश्रा की अध्यक्षता में आज मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय के आरोग्य सभा कक्ष में समस्त राष्ट्रीय कार्यक्रमों के संबंध में मासिक समीक्षा बैठक हुई। इस मौके पर सीएमएचओ डॉ.मधुलिका सिंह ठाकुर उपस्थित रही।
बैठक में सीईओ श्री मिश्रा ने समस्त विकासखण्ड में प्रसव केस बढ़ाने एवं हाई रिस्क गर्भवती महिलाओं का लाईन लिस्टिंग एवं फालोअप करने के निर्देश दिए। उन्होंने कोविड वैक्सीनेशन एवं रूटीन टीकाकरण कार्य को शत-प्रतिशत पूर्ण करने के निर्देश दिए। बैठक में सघन टीबी जांच खोज अभियान सर्वे की जानकारी दी गई। इस दौरान सीईओ श्री मिश्रा ने राष्ट्रीय कार्यक्रमों के संबंध अन्य मुद्दों पर विस्तृत चर्चा करते हुए कार्यों को पूर्ण करने के निर्देश दिए। बैठक में डॉ.आर.एन.मंडावी सिविल सर्जन जिला चिकित्सालय तथा डॉ.एस.टोप्पो जिला स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण अधिकारी, सुश्री रंजना पैकरा जिला कार्यक्रम प्रबंधक, राष्ट्रीय कार्यक्रमों के नोडल अधिकारी व समस्त खंड चिकित्सा अधिकारी, विकासखंड कार्यक्रम प्रबंधक एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।