प्रतापपुर ब्लॉक के ग्राम रमकोला में जिला स्तरीय जन समस्या निवारण शिविर का आयोजन 8 दिसम्बर 2022 को किया जाना है। शिविर में विभाग द्वारा संचालित शासन की कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन, विभिन्न मांगो एवं समस्याओं, शिकायतों का सुनवाई कर निराकरण किया जाएगा। कलेक्टर सुश्री इफ्फत आरा ने समस्त विभाग प्रमुखों को शिविर स्थल में पहुंचकर ग्रामीणों से रूबरू होकर समस्याओं का निराकरण करने के निर्देश दिए हैं।