Home छत्तीसगढ़ विधानसभा उप निर्वाचन-2022

विधानसभा उप निर्वाचन-2022

30
0

विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-80 भानुप्रतापपुर (अजजा) के उप निर्वाचन के दौरान पुलिस अथवा स्थैतिक निगरानी दलों एवं उड़नदस्ता दलों द्वारा जब्ती के प्रत्येक मामलों के संबंध में मानक प्रचलन प्रक्रिया अनुसार कोई प्राथमिकी अथवा शिकायत दर्ज नहीं की गई है या जहॉ जब्ती किसी अभ्यर्थी या राजनैतिक दल या किसी निर्वाचन अभियान से जुड़ी हुई नहीं हो, इस परिपेक्ष में आम जनता तथा सभी व्यक्तियों को असुविधा से बचाने वा उनकी शिकायतों के निवारण करने के लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. प्रियंका शुक्ला द्वारा जिला स्तरीय समिति का गठन किया गया है। जिसमें जिला पंचायत कांकेर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला कोशालय अधिकारी कांकेर और सहायक नोडल अधिकारी निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण सेल, उत्तर बस्तर कांकेर को शामिल किया गया है। यह आदेश तत्काल प्रभावशील हो गया है।