Home छत्तीसगढ़ भेंट-मुलाकात कार्यक्रम , बिन्द्रानवागढ़, में माननीय मुख्यमंत्री जी की घोषणाएं-

भेंट-मुलाकात कार्यक्रम , बिन्द्रानवागढ़, में माननीय मुख्यमंत्री जी की घोषणाएं-

34
0

भेंट-मुलाकात कार्यक्रम , बिन्द्रानवागढ़, में माननीय मुख्यमंत्री जी की घोषणाएं-

1. गरियाबंद के अमलीपदर रूरल इंडस्ट्रियल पार्क के तहत दुग्ध प्रसंस्करण संयंत्र की स्थापना की घोषणा।

2. गरियाबंद में पुस्तकालय भवन निर्माण की घोषणा।

3. ग्राम पंटोरा में 33/11 केवी विद्युत उपकेन्द्र की स्थापना।

4. गरियाबंद ब्लॉक के दर्रीपारा -जैतपुरी -आमदी मार्ग में सती नाले पर उच्च स्तरीय पुल निर्माण की स्वीकृति।

5. ग्राम शोभा में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के भवन निर्माण की स्वीकृति।

6. मैनपुर क्षेत्र के कचना धुरवा को पर्यटन केंद्र के तौर पर विकसित किया जाएगा।

7. धुरवागुड़ी में स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल की स्थापना की घोषणा।

8. मैनपुर के ग्राम उरमाल में शासकीय हाई स्कूल और हायर सेकंडरी स्कूल के भवन निर्माण की घोषणा।

9. मैनपुर कला पहुंच मार्ग में मैनपुर नाला पर पुल निर्माण की घोषणा।

10. राजा पड़ाव गौरगांव में अड़गड़ी नाला, बाघ नाला, जरहीडीह नाला, शोभानाला में उच्च स्तरीय पुल निर्माण की स्वीकृति।

11. ग्राम बम्हनीझोला से कोदोमाली मार्ग पर सड़क निर्माण।

13. ग्राम कोदोमाली में विद्युतीकरण का कार्य किया जाएगा।

14. मैनपुर ब्लॉक के इंदागांव में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की स्थापना।