Home छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री को सीमा ध्रुव दतान निवासी ने बताया कि राशन, नमक, शक्कर...

मुख्यमंत्री को सीमा ध्रुव दतान निवासी ने बताया कि राशन, नमक, शक्कर नियमति रूप से मिल रहा है

36
0

भेंट-मुलाकात : कसडोल, विधानसभा, ग्राम ओड़ान

मुख्यमंत्री को सीमा ध्रुव दतान निवासी ने बताया कि राशन, नमक, शक्कर नियमति रूप से मिल रहा है। गैस सिलेंडर 1150 रुपए और मिट्टी तेल 100 रुपए लीटर है दोनों बहुत महंगा है।

इस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि पेट्रोल-डीजल और तेलों की कीमत केंद्र सरकार करती है।