Home छत्तीसगढ़ रौतिया समाज के प्रमुखों ने की राज्यपाल से भेंट

रौतिया समाज के प्रमुखों ने की राज्यपाल से भेंट

47
0

राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके से आज राजभवन में  रौतिया समाज के प्रतिनिधिमण्डल ने भेंट की। सदस्यों ने राज्यपाल को रौतिया समाज को अनुसूचित जनजाति में शामिल कराने हेतु किये जा रहे प्रयासों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि केन्द्र सरकार के साथ हुए विभिन्न पत्राचारों के फलस्वरूप राज्य सरकार से रौतिया जाति के संबंध में हुए अध्ययन की जानकारी मंगाई गई है। रौतिया समाज के लोगों ने राज्यपाल को ज्ञापन सौंपकर आग्रह किया कि वे इस संबंध में अद्यतन जानकारी केन्द्र शासन को भेजे जाने हेतु आदिम जाति अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्थान को निर्देशित करें। राज्यपाल ने प्रतिनिधियों को हरसंभव सहयोग का भरोसा दिलाया।