भेंट-मुलाकात : धरसींवा विधानसभा, ग्राम चरोदा
कन्हैया लाल साहू ने बताया कि राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना की एक किश्त मिल गई है, बाकी नहीं मिल पाई है। इसमें मुख्यमंत्री ने क्लेक्टर को जांच के निर्देश दिए।
भेंट-मुलाकात : धरसींवा विधानसभा, ग्राम चरोदा
कुमार वर्मा ने बताया कि उनके पास 35 एकड़ खेत है, 3 लाख 65 हजार 6 सौ 80 रुपए का ऋण माफ हुआ है। राजीव गांधी किसान न्याय योजना की 3 किश्त भी मिल गई है, इस पैसे से ट्यूवेल कराया हूं, 5 एचपी का पंप लगाया हूं। खेत में तार का घेरा भी करवाया है। कुमार वर्मा ने सड़क में डेढ़ एकड़ ज़मीन पर मुआवज़ा नहीं मिल पाने की बात की है, जिस पर मुख्यमंत्री ने क्लेक्टर को आवश्यक कार्रवाई कर निराकरण के निर्देश दिए हैं।