Home छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री से छत्तीसगढ़ जूनियर डॉक्टर्स एसोसिएशन के प्रतिनिधिमण्डल ने की सौजन्य मुलाकात

मुख्यमंत्री से छत्तीसगढ़ जूनियर डॉक्टर्स एसोसिएशन के प्रतिनिधिमण्डल ने की सौजन्य मुलाकात

34
0

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल से आज शाम यहां उनके निवास कार्यालय में छत्तीसगढ़ जूनियर डॉक्टर्स एसोसिएशन के प्रतिनिधिमण्डल ने डॉ. राकेश गुप्ता अध्यक्ष आईएमए रायपुर के नेतृत्व में सौजन्य मुलाकात की। मुख्यमंत्री को इस दौरान प्रतिनिधिमण्डल द्वारा एसोसिएशन के विभिन्न मांगो से संबंधित ज्ञापन सौंपा गया।

मुख्यमंत्री श्री बघेल ने प्रतिनिधिमण्डल से चर्चा करते हुए ज्ञापन के परीक्षण उपरान्त उनकी मांगो पर तत्परतापूर्वक उचित कार्यवाही के लिए आश्वस्त किया। इस अवसर पर प्रतिनिधिमण्डल में डॉ. प्रेम चौधरी, डॉ. गौरव सिंह परिहार, डॉ. पवन बृज, डॉ. अमन अग्रवाल, डॉ. व्योम अग्रवाल, डॉ. विधि आदि शामिल थे।