राज्यपाल सह कुलाध्यक्ष सुश्री अनुसूईया उइके ने छत्तीसगढ़ निजी विश्वविद्यालय (स्थापना एवं संचालन) अधिनियम 2005 की धारा 17 की उपधारा (1) में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए डॉ. आर. श्रीधर, प्राध्यापक, (प्रबंधन) को कलिंगा विश्वविद्यालय का नया कुलपति नियुक्त किया है। उक्त आदेश आज राजभवन सचिवालय द्वारा जारी किया गया है।