Home छत्तीसगढ़ विश्व रेडियो दिवस: रेडियो संवाद का सशक्त माध्यम: मुख्यमंत्री श्री बघेल

विश्व रेडियो दिवस: रेडियो संवाद का सशक्त माध्यम: मुख्यमंत्री श्री बघेल

39
0

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने 13 फरवरी को विश्व रेडियो दिवस के अवसर पर जारी अपने संदेश में रेडियो को संचार का एक सशक्त माध्यम बताया है। उन्होंने कहा है कि सूचना के लिए सबसे शक्तिशाली और सस्ते माध्यम के तौर पर रेडियो को जाना जाता है। रेडियो दूर-दराज स्थानों तक सूचना प्रवाह में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। वर्तमान में भी ‘‘रेडियो‘‘ संवाद का एक सशक्त माध्यम है। श्री बघेल ने कहा है कि भले ही रेडियो सदियों पुराना माध्यम है, लेकिन संचार के लिए इसका इस्तेमाल आज भी हो रहा है। आपात परिस्थियों में रेडियो ने अपनी महत्ता स्थापित की है।