Home छत्तीसगढ़ बोरिद सब माईनर एवं परसकोल माईनर कार्य के लिए 2.7 करोड़ रूपए...

बोरिद सब माईनर एवं परसकोल माईनर कार्य के लिए 2.7 करोड़ रूपए की स्वीकृति

22
0

छत्तीसगढ़ शासन जल संसाधन विभाग मंत्रालय द्वारा रायपुर जिले के विकासखण्ड-आरंग की महानदी मुख्य नहर के बोरिद सब माईनर एवं परसकोल माईनर के शेष भाग में सी.सी. लाईनिंग कार्य के लिए 2 करोड़ 7 लाख 43 हजार रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति मुख्य अभियंता महानदी परियोजना जल संसाधन विभाग रायपुर को प्रदान की गई है। योजना के पूरा होने से 533 हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई सुविधा मिल सकेगी।