Home छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की घोषणाएं : रायपुर ग्रामीण, जिला-रायपुर

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की घोषणाएं : रायपुर ग्रामीण, जिला-रायपुर

18
0

बोरियाखुर्द :-

  • कबीर नगर एवं सड्डू स्थित हाउसिंग बोर्ड की पुरानी कालोनियों की नालियों, सीवर लाइन, चेंबर आदि की होगी मरम्मत व सुधार कार्य।
  • विधानसभा क्षेत्र में आने वाली बीएसयूपी कॉलोनियों में सीवर सीपेज, चेंबरों के सुधार आदि के लिए प्रति बीएसयूपी कॉलोनी हेतु 50-50 लाख रूपए की स्वीकृति।
  • बीरगांव में शुरू होगा आईटीआई।
  • रायपुर नगर निगम के वार्ड 04 में नवनिर्मित शासकीय स्कूल गंगा नगर भनपुरी का स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल में होगा उन्नयन।
  • सरोरा के हाईस्कूल का हायर सेकेंडरी स्कूल में होगा उन्नयन।
  • शासकीय मीडिल स्कूल रावाभांठा एवं सोनडोंगरी का हाईस्कूल में होगा उन्नयन।
  • वार्ड क्रमांक 08 के सड्डू मुक्तिधाम में बाउण्ड्रीवाल निर्माण व सौंदर्यीकरण का कार्य करवाया जायेगा।
  • उरकुरा, बोरियाखुर्द के हाईस्कूलों के लिए अतिरिक्त कक्ष की निर्माण की स्वीकृति।
  • वार्ड क्रमांक 07 के दलदल सिवनी महावीर क्रीड़ा खेल मैदान में होगा अहाता निर्माण।
  • नगर पंचायत माना कैम्प के तालाब का गहरीकरण व सौंदर्यीकरण।
  • कमल विहार का नामकरण कौशल्या विहार करने की घोषणा।
  • अमलीडीह के महाविद्यालय का नामकरण कौशल्या माता के नाम पर करने की घोषणा।
  • मुख्यमंत्री ने बिरगांव में ट्रांसपोर्ट नगर का डॉ. खूबचंद बघेल के नाम पर नामकरण और मूर्ति स्थापना के निर्देश दिए।
  • झिरिया साहू समाज के लिए बिरगांव में सामुदायिक भवन निर्माण के लिए 25 लाख की स्वीकृति प्रदान करते हुए कर्मा माता की मूर्ति स्थापित करने की घोषणा की।
  • क्षत्रिय समाज को भनपुरी में भवन निर्माण के लिए 20 लाख रूपए की स्वीकृति दी।
  • सेन समाज की मांग पर धाम शेड निर्माण के लिए 15 लाख रुपए देने की घोषणा की।
  • मुख्यमंत्री ने मुस्लिम समाज की मांग पर उन्हें 7000 स्क्वेयर फिट जमीन देने एवं भवन की बाउंड्री वाल के निर्माण के लिए 25 लाख रुपए देने की घोषणा की।