Home छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री से राजपूत क्षत्रिय महासभा छत्तीसगढ़ रहटादाह के प्रतिनिधि मण्डल ने की...

मुख्यमंत्री से राजपूत क्षत्रिय महासभा छत्तीसगढ़ रहटादाह के प्रतिनिधि मण्डल ने की सौजन्य मुलाकात

29
0

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल से आज यहां उनके निवास कार्यालय में राजपूत क्षत्रिय महासभा छत्तीसगढ़ रहटादाह 1282 के प्रतिनिधि मण्डल ने महासभा की केन्द्रीय महिला अध्यक्ष श्रीमती वंदना राजपूत के नेतृत्व में मुलाकात की। उन्होंने मुख्यमंत्री श्री बघेल को रायपुर कोटा स्थित राजपूत छात्रावास भवन में 14 मई को दोपहर 12 बजे से 4 बजे तक आयोजित किए जा रहे प्रदेश स्तरीय महिला एवं युवती सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होने का आमंत्रण दिया। मुख्यमंत्री ने आमंत्रण के लिए प्रतिनिधि मण्डल को धन्यवाद देते हुए कार्यक्रम की सफलता के लिए शुभकामनाएं दी। प्रतिनिधि मण्डल में उप समिति रायपुर की अध्यक्ष श्रीमती हेमकांता गौतम सहित श्रीमती ज्योति राजपूत, श्रीमती रितु राजपूत, श्रीमती संगीता ठाकुर और श्री भावेश ठाकुर शामिल थे।