Home छत्तीसगढ़ इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों की प्रथम स्तरीय जांच 10 जून से

इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों की प्रथम स्तरीय जांच 10 जून से

20
0

आगामी विधानसभा चुनाव के लिए 10 जून से 27 जून 2023 तक इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों की प्रथम स्तरीय जांच की जाएगी। इसके तहत जिले में उपलब्ध 1500 बैलेट यूनिट 1019 कंट्रोल यूनिट एवं 1248 वीवीपैट की प्रथम स्तरीय जांच के लिए भारतीय निर्वाचन आयोग हैदराबाद के 8 इंजीनियरों का दल उपस्थित रहेगा। समस्त राजनैतिक दलों की उपस्थिति में जिला निर्वाचन कार्यालय के वेयर हाउस में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों की जांच की जाएगी जांच का कार्य प्रतिदिन सुबह 9.00 बजे प्रारंभ किया जाएगा। आयोग के दिशा निर्देश के अनुसार इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों की जांच का सीधा प्रसारण किया जाएगा। जांच के दौरान आवश्यक सुरक्षा की दृष्टि से सभी व्यवस्था पूरी कर ली गई है।