Home देश राजनाथ सिंह ने बिपरजॉय को लेकर तीनों सेना प्रमुख से की बात

राजनाथ सिंह ने बिपरजॉय को लेकर तीनों सेना प्रमुख से की बात

19
0

नई दिल्ली । गुजरात में तैनात सीमा सुरक्षा बल की बचाव टीम समुद्री तट की ओर बढ़ते हुए चक्रवाती तूफान ‘बिपरजॉय के कारण उत्पन्न होने वाली चुनौतियों से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार है। बिपरजॉय के 15 जून की शाम को जखाऊ तट के पास टकराने की संभावना है और उसके बाद इसके कच्छ के रण से होकर राजस्थान तक जाने की संभावना है। केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि उन्होंने तीनों सेना प्रमुखों से बात कर बिपरजॉय के लैंडफॉल के लिए सशस्त्र बलों की तैयारियों की समीक्षा की। चक्रवात के कारण किसी भी स्थिति या आकस्मिकता से निपटने के लिए सशस्त्र बल नागरिक अधिकारियों को हर संभव सहायता प्रदान करने के लिए तैयार हैं। बिपरजॉय तूफान 15 जून को गुजरात के मांडवी और पाकिस्तान के पोर्ट सिटी कराची के बीच पहुंचेगा।
गुजरात में सौराष्ट्र और कच्छ से इसके गुजरने का अनुमान है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने तूफान को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। उन्होंने कहा कि चक्रवात के भारत-पाकिस्तान अंतर्राष्ट्रीय सीमा से गुजरने की संभावना व्यक्त की गई है। सीमा सुरक्षा बल द्वारा अंतर्राष्ट्रीय सीमा की रक्षा करने के साथ-साथ बचाव कार्यों के लिए आवश्यक संसाधन की उपलब्धता भी सुनिश्चित की गई हैं।