Home अन्य मुख्यमंत्री बघेल ने स्व. वर्मा को श्रद्धांजलि अर्पित की

मुख्यमंत्री बघेल ने स्व. वर्मा को श्रद्धांजलि अर्पित की

74
0

रायपुर : मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल आज ग्राम करेला में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में शामिल हुए और स्व. फकीर वर्मा के तैलचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि स्व. वर्मा ने सामाजिक, राजनीतिक, धार्मिक क्षेत्र में महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन किया। ऐसे सज्जन व्यक्ति का जाना समाज के लिए अपूरणीय क्षति है। मुख्यमंत्री ने ईश्वर से शोक संतप्त परिवार को दुःख सहने की क्षमता प्रदान करने की प्रार्थना की।

इस अवसर पर जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक अध्यक्ष श्री राजेन्द्र साहू, पिछड़ा वर्ग आयोग के उपाध्यक्ष श्री आर.एन. वर्मा, कलेक्टर श्री पुष्पेन्द्र कुमार मीणा, पुलिस अधीक्षक श्री शलभ सिन्हा सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।