Home खेल रुतुराज गायकवाड़ से मिलने के लिए फैंस ने सिक्योरिटी को दिया चकमा,...

रुतुराज गायकवाड़ से मिलने के लिए फैंस ने सिक्योरिटी को दिया चकमा, मैदान पर जाकर छुए पैर….

116
0

महाराष्ट्र प्रीमियर लीग 2023 के ओपनिंग मैच में पुनेरी बप्पा का सामना कोल्हापुर टस्कर्स से हुआ। इस मैच को पुनेरी बप्पा ने 8 विकेट से अपने नाम किया। पुनेरी बप्पी टीम की तरफ से कप्तान और सलामी बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ ने मैच विनिंग पारी खेली। उन्हें इस मैच के बाद प्लेयर ऑफ द मैच से नवाजा गया। बता दें कि रुतुराज गायकवाड़ का बल्ला MPL के पहले मैच में गरजता हुआ नजर आया। गायकवाड़ ने महज 22 गेंदों का सामना करते हुए दमदार अर्धशतक जड़ा और 14.1 ओवर में टीम को लक्ष्य हासिल करा दिया। इस मैच का एक वीडियो तेजी से अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें रुतुराज गायकवाड़ से मिलने के लिए एक फैन ने सारी हदें पार की और आखिरकार अंत में गायकवाड़ से मिलकर उनके पैर छुए।

रुतुराज गायकवाड़ से मिलने के लिए इस शख्स ने सिक्योरिटी को दिया चकमा

दरअसल, MPL 2023 के ओपनिंग मैच पुनेरी बप्पा और कोल्हापुर टस्कर्स का आमना-सामना हुआ। मैच में रुतुराज गायकवाड़ की जबरदस्त फैन फॉलोइंग देखने को मिली। गायकवाड़ ने मैच में 22 गेंदों पर दमदार अर्धशतक ठोककर हर किसी को एक बार फिर अपना दीवाना बनाया। इस दौरान स्टेडियम में मैच देखने पहुंचे एक शख्स ने रुतुराज गायकवाड़ से मिलने की ठान ली और चीते जैसी तेज रफ्तार से ग्राउंड पर लगे तारों के ऊपर से छलांग लगाकर मैदान पर एंट्री की। इस शख्स का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह गुलाटी मारते हुए मैदान पर पहुंचता हुआ नजर आ रहा है। मैदान पर पहुंचकर इस शख्स ने सबसे पहले गायकवाड़ के पैर छुए और इसके बाद फिर वह उनसे गले मिला। सिक्योरिटी के पहुंचने तक इस शख्स का दिन बन गया और ये वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। अगर बात करें मैच की पहले बल्लेबाजी करते हुए कोल्हापुर टस्कर्स ने निर्धारित 20 ओवर में कुल 7 विकेट के नुकसान पर 144 रन बनाए। कोल्हापुर टस्कर्स टीम की तरफ से अंकित अंकित बावने ने 57 गेंदों पर 72 रनों की तूफानी पारी खेली। इसके बाद 145 रनों का पीछा करते हुए रुतुराज गायकवाड़ और पवन ने पहले विकेट के लिए 110 रनों की साझेदारी की और 14.1 ओवर में पुनेरी बप्पा ने मैच अपने नाम कर लिया।