Home देश 2000 के नोट वापस आने से बैंकों का डिपाजिट 3.26 लाख करोड़...

2000 के नोट वापस आने से बैंकों का डिपाजिट 3.26 लाख करोड़ बढ़ा

75
0

मुंबई । रिजर्व बैंक द्वारा 2000 रूपये के नोट सितंबर माह से बंद करने के फैसले का लाभ, बैंकों lऔर देश की अर्थव्यवस्था को मिला है। 2 जून को खत्म हुए पखवाड़े में बैंक की डिपॉजिट राशि 3.26 लाख करोड़ बढ़कर 187.2 लाख करोड़ पर पहुंच गई है। रिजर्व बैंक के इस फैसले का यह फायदा हुआ है।
19 मई 2023 को खत्म हुए पखवाड़े में बैंक की डिपॉजिट राशि 59623 करोड रुपए घटकर 183. 74 लाख करोड़ रुपए रह गई थी।