Home राजनीति पश्चिम बंगाल में केंद्रीय मंत्री Nisith Pramanik पर हमला, BJP ने लगाया...

पश्चिम बंगाल में केंद्रीय मंत्री Nisith Pramanik पर हमला, BJP ने लगाया TMC पर आरोप

53
0

Bomb attack on Union Minister Car: पश्चिम बंगाल (West Bengal) के कूचबिहार (Coochbehar) में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री निशीथ प्रमाणिक (Nisith Pramanik) की कार पर हमला हुआ है। केंद्रीय मंत्री ने आरोप लगाया कि उनकी कार पर टीएमसी समर्थकों ने बम से हमला किया है। साथ ही उन्होंने पश्चिम बंगाल पुलिस (West Bengal Police) पर टीएमसी समर्थकों की मदद करने का आरोप लगाया है।पश्चिम बंगाल पंचायत चुनाव के लिए नामांकन शुरू होने के बाद से ही राज्य मे अलग-अलग शहरों में हिंसा जारी है। शनिवार को नामांकन के आखिरी दिन कूचबिहार में बीजेपी (BJP) और टीएमसी (TMC) के समर्थक आपस में भिड़ गए। इस दौरान केंद्रीय गृह राज्य मंत्री निशीथ प्रमाणिक भी वहां मौजूद थे। उन्होंने आरोप लगाया कि कूचबिहार में तृणमूल समर्थकों ने उन पर हमला किया है। इस दौरान उनकी कार पर बम से हमला किया है। ये सब मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Chief Minister Mamata Banerjee) की सरकार में मंत्री उदयन गुहा (Udyan Guha) के उकसावे पर किया गया है।