Home खेल ग्रीन ने उछलकर लपका कैच फैंस को आई शुभमन गिल के कैच...

ग्रीन ने उछलकर लपका कैच फैंस को आई शुभमन गिल के कैच की याद….

13
0

ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच सबसे पुरानी प्रतिद्वंदी सीरीज एशेज खेली जा रही है। इस बीच रविवार को सीरीज के पहले मैच के तीसरे दिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी कैमरून ग्रीन ने अपनी करियर लिस्ट में एक और शानदार कैच जोड़ा जब उन्होंने बेन डकेट को आउट करने के लिए एक शानदार कैच लपका।

ग्रीन ने उछलकर लपका कैच-

बारिश के बाद मैच दोबारा शुरू होने पर इंग्लैंड की तरफ से बेन डकेट और जेक क्रॉली क्रीज पर थे। पारी के नौवें ओवर में पैट कमिंस गेंदबाजी कर रहे थे और उन्होंने ओवर की चौथी गेंद बाहर की ओर डाली, जिसे डकेट ने स्क्वेयर लेग की तरफ खेलने की कोशिश की। इस बीच गेंद को बल्ले का किनारा लगा और सीधा फील्डिंग कर रहे ग्रीन के हाथों में पहुंची। ग्रीन ने बाईं ओर उछलकर गेंद को अपने हाथों में भर लिया।

फैंस को आई शुभमन गिल के कैच की याद-