Home देश महाकौशल एक्सप्रेस डीरेल करने की साजिश, 37 क्रांकीट स्लीपर अनलॉक कर चाबियां...

महाकौशल एक्सप्रेस डीरेल करने की साजिश, 37 क्रांकीट स्लीपर अनलॉक कर चाबियां निकाली गई

30
0

सतना । मध्य प्रदेश के सतना में बड़ी रेल दुर्घटना को अंजाम देने की साजिश रची गई थी। मामला मुंबई-हावड़ा रेलमार्ग के उचेहरा के नजदीक पिपरीकला से कुंदहरी के बीच का है। जहां से महाकौशल एक्सप्रेस गुजरने से पहले 37 क्रांकीट स्लीपर अनलॉक कर बदमाशों ने पटरियों से 158 चाबियां निकाल दी थी। फिलहाल अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है। अभी ओडिशा के बालासोर में हुए ट्रेन हादसे की जांच भी पूरी नहीं हो सकी थी कि सतना जिले से गुजरने वाले मुंबई-हावड़ा रेलवे ट्रैक पर सतना-उचेहरा स्टेशन के बीच करीब 1 किलोमीटर तक पटरियों के स्लीपर से चाबियां निकाल पटरियों से छेड़छाड़ की गई। अज्ञात लोगों ने रेलवे ट्रैक की पटरियों में गड़बड़ी की थी। इस दौरान अगर तेज रफ्तार ट्रेन गुजरती, तब निश्चित तौर पर बड़ा ट्रेन हादसा हो सकता था। हावड़ा-मुंबई रेल ट्रैक बहुत बिजी होने के कारण इस ट्रैक पर दिन रात मेल और सुपर फास्ट ट्रेनों की आवाजाही होती रहती है। घटना 18 जून 2023 की रात 11 बजे की है।
जबलपुर से दिल्ली जाने वाली महाकौशल एक्सप्रेस के ड्राइवर के इंजन से कुछ साइकिल टकराई। फिर लोको पायलट ने ट्रेन रोक कर जांच की। तब इस साजिश या चोरी का खुलासा हुआ कि उचेहरा रेलवे स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक से लगभग 150 से ज्यादा चाबियां पटरियों से गायब थी। फिर लोको पायलट ने उचेहरा स्टेशन मास्टर को मामले की सूचना दी। टीम ने मौके पर जाकर देखा तब लगभग 1 किलोमीटर लंबी ट्रैक की चाबियां निकली हुई थी। आस-पास तलाश करने पर एक बोरी में चाबियां भरी पड़ी मिली। मौके पर 2 साइकिल और हतौड़ा भी मिला। इसके बाद अज्ञात आरोपियों के खिलाफ उचेहरा थाने में मामला दर्ज कराया गया।