Home देश PM नरेंद्र मोदी का दिल्लीवालों को सरप्राइज ,सुबह सुबह दिल्ली मेट्रो में...

PM नरेंद्र मोदी का दिल्लीवालों को सरप्राइज ,सुबह सुबह दिल्ली मेट्रो में सफर किया

21
0

PM नरेंद्र मोदी का दिल्लीवालों को सरप्राइज ,सुबह सुबह दिल्ली मेट्रो में सफर किया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सुबह-सुबह दिल्लीवालों को सरप्राइज दे दिया। प्रधानमंत्री ने शुक्रवार को दिल्ली मेट्रो में सफर किया। पीएम मोदी ने इस दौरान छात्रों के साथ बातचीत की। पीएम मोदी दिल्ली यूनिवर्सिटी के शताब्दी समारोह में शामिल होने के लिए निकले थे। पीएम मोदी के साथ बातचीत के दौरान छात्र काफी उत्साहित दिखे। पीएम मोदी को अचानक अपने बीच पाकर दिल्लीवाले काफी हैरान रह गए। पीएम मोदी भी लोगों से मिलकर काफी खुश नजर आए। पीएम मोदी ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। पीएम मोदी ने ट्वीट में लिखा, दिल्ली मेट्रो से डीयू कार्यक्रम के रास्ते में हूं। युवाओं को अपने सह-यात्रियों के रूप में पाकर खुश हूं।

पीएम मोदी ने येलो लाइन पर यूनिवर्सिटी तक मेट्रो में सफर के लिए टोकन खरीदा। पीएम मोदी टोकन के जरिए एएफसी गेट से स्टेशन के भीतर एंट्री की। इसके बाद पीएम मोदी अपने सुरक्षाकर्मियों के साथ एस्केलेटेर के जरिये प्लेटफॉर्म पर पहुंचे। पीएम मोदी प्लेटफॉर्म पर ट्रेन का इंतजार करते भी नजर आए। ट्रेन आने के बाद सुरक्षा कर्मियों के साथ पीएम मोदी ने ट्रेन में प्रवेश किया। शुरुआत में पीएम मोदी के आसपास कोई भी मौजूद नहीं था। हालांकि, धीरे-धीरे पीएम मोदी छात्रों से घिरे नजर आए। इस दौरान पीएम मोदी ने छात्रों की बातें सुनी। पीएम मोदी ने अपने अनुभव भी छात्रों के साथ शेयर किए।