Home खेल फैंस ने एमएस धोनी को जमीन से जुड़ा हुआ करार दिया और...

फैंस ने एमएस धोनी को जमीन से जुड़ा हुआ करार दिया और उनकी जमकर की तारीफ….

51
0

एमएस धोनी की कप्‍तानी के बारे में काफी कहा और लिखा जा चुका है। मैदान के अंदर और बाहर धोनी के बर्ताव की काफी तारीफ की जाती है। एक क्रिकेट प्रशंसक ने ट्विटर की कतार चलाई, जिसमें उन्‍होंने एमएस धोनी के जमीन से जुड़े होने की बात के पल पर प्रकाश डाला। इन पलों में कुछ दिल जीतने वाली क्लिप शामिल हैं, जहां महान भारतीय कप्‍तान अपनी टीम के साथियों की हौसला अफजाई करते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो में दिख रहा है कि फैंस के सामने धोनी अपनी टीम के साथियों की तारीफ कर रहे हैं और ट्रॉफी के जश्‍न के समय युवाओं का उत्‍साह बढ़ाते हुए उन्‍हें अपने साथ जोड़ रहे हैं। यह ट्विटर थ्रेड बहुत ही कम समय में वायरल हो गया और इस पर रिएक्‍शंस की बाढ़ भी आ रही है। अधिकांश फैंस ने एमएस धोनी को जमीन से जुड़ा हुआ करार दिया और उनकी जमकर तारीफ की। सिलसिलेवार ट्वीट के पहली क्लिप में दिख रहा है कि एमएस धोनी एक प्रशंसक से बातचीत कर रहे हैं, जो कई ट्रॉफी जीतने के लिए पूर्व कप्‍तान को बधाई दे रहे हैं। एमएस धोनी ने भारत और सीएसके को कई ट्रॉफी दिलाई है। हालांकि, एमएस धोनी ने पूरी टीम की तारीफ करके अकेले जीत का श्रेय नहीं लिया। एमएस धोनी ने मुस्‍कुराते हुए जवाब दिया, ”यह पूरी टीम का काम है।” अन्‍य 9 क्लिप भी इसी प्रकार हैं, जहां धोनी की तारीफों की झलक दिखाई गई है। बता दें कि धोनी ने हाल ही में चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स को अपनी कप्‍तानी में पांचवीं बार आईपीएल चैंपियन बनाया। सीएसके ने फाइनल में गुजरात टाइटंस को 5 विकेट से मात देकर खिताब अपने नाम किया था। एमएस धोनी ने आईपीएल 2023 के बाद अपने संन्‍यास पर बड़ी अपडेट देते हुए फैंस का दिल जीत लिया। धोनी ने कहा था कि उनके लिए संन्‍यास लेने का इससे बेहतर मंच नहीं होता, लेकिन जिस तरह पूरे देश में उन्‍हें फैंस का प्‍यार मिला तो वो 9 महीने कड़ी मेहनत करके एक बार फिर मैदान में उतरने की कोशिश करेंगे। याद दिला दें कि एमएस धोनी ने 15 अगस्‍त 2020 को अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट से संन्‍यास‍ लिया था।