Home देश बीयर की बोतल से की युवक की हत्या

बीयर की बोतल से की युवक की हत्या

24
0

भोपाल । प्रदेश के बालाघाट जिले में पैसे को लेनदेन को लेकर दो लोगों ने युवक की हत्‍या कर दी। आरोपियों ने युवक पर बीयर की बोतल फोड़ पर जानलेवा हमला कर दिया है। अधिक खून बहने से युवक की मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव बरामद कर मामले को विवेचना में लिया है। सागौन वन निवासी युवक अनुराग मिश्रा जो कि ट्रक चालक था। पिछले कुछ दिनों से बालाघाट नर्सिंग होम के पीछे अपने ससुराल में आ कर रहा था। शुक्रवार को 9:30 दो युवक आए और उससे पैसों को लेकर विवाद करने लगे विवाद बढ़ते ही बीयर की बोतल फोड़ कर अनुराग के गले में मार दिया। अत्यधिक रक्त का बहाव होने से उसकी मौत हो गई है। सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को बरामद किया है। मामले में विवेचना में लेकर तफ्तीश शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि युवक पिछले कुछ दिनों से बालाघाट नर्सिंग होम के पीछे अपने ससुराल में आ कर रहा था।