Home राजनीति ठेले पर टमाटर,अदरक, मिर्ची को सांकेतिक ब्लैक कमांडो की सुरक्षा में रख...

ठेले पर टमाटर,अदरक, मिर्ची को सांकेतिक ब्लैक कमांडो की सुरक्षा में रख कर कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन

13
0

रायसेन जिला ब्लाक कांग्रेस रायसेन द्वारा ब्लॉक अध्यक्ष मनोज अग्रवाल, जिला कांग्रेस अध्यक्ष विकास शर्मा, प्रदेश सचिव रूपेश तंतवार के नेतृत्व में महंगाई को लेकर विरोध प्रदर्शन किया गया जिसमें ठेले पर टमाटर,अदरक, मिर्ची को सांकेतिक ब्लैक कमांडो की सुरक्षा में रख कर विरोध प्रदर्शन किया गया।।

जो चौराहे से इंडियन चोराहे होती हुई महामाया चौक पर सभा के साथ समाप्त हुई।

रायसेन में आज कांग्रेस ने बढ़ते हुये सब्जी के दामों को लेकर अनोखा विरोध प्रदर्शन किया जहां कांग्रेसियों ने कमांडो के साए में भोपाल सागर चौराहे से महामाया चोक तक सब्जी यात्रा निकाली तो भाजपा सरकार पर जमकर बरसे कांग्रेसी।वहीं ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष मनोज अग्रवाल ने कहा कि बढ़ती हुई महंगाई से आम जनता पूरी तरह से परेशान है और हर तरफ त्राहि त्राहि मची हुई है इसके बावजूद भी सरकार बढ़ती हुई महंगाई पर अंकुश लगाने के लिए कोई कदम नहीं उठा रही है।युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव रूपेश तंतवार ने कहा कि भाजपा सरकार का समय खत्म हो गया है और आने वाले समय में कमलनाथ जी के नेतृत्व में कांग्रेस की सरकार बनेगी तो सभी महिलाओं को 15 सो रुपए महीने दिया जाएगा और रसोई गैस का सिलेंडर 500 रुपए में दिया जाएगा।

जिसमे ब्लॉक अध्यक्ष मनोज अग्रवाल, जिला अध्यक्ष कांग्रेस विकास शर्मा, प्रदेश सचिव रूपेश तंतवार, दौलत सेन,नेता प्रतिपक्ष प्रभात चावला, इकवाल भाई, दुल्लु भाई, डग्गा पहलवान जी,शेलेन्द्र झरिया,रमाकांत मीना,रवि यादव, जावेद कदीर, हसीब हिंदुस्तानी, हुजेफा उज़्मा,दीपक थोरट,टाइगर कुरेशी,जुबेर,संजीव शर्मा, दुर्गेश खरे,रमेन्द्र लाला,विक्की भदौरिया, इंजी ह्रदयेश किरार सुभाष पराशर,छोटू राय,अंकित समाधिया,रमन मेहरा,राजू लोधी,राहुल समाधिया,गगन सक्सेना,राजकुमार मीणा,विशाल कुशवाहा,सुमित मालवीय,रोहित बघेल,सचिन रैकवार,गुड्डू भाई,गोवर्धन एवं समस्त कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।।