Home अन्य विधानसभा चुनाव लड़ने के इच्छुक BJP नेताओं से ठगे लाखों रुपये

विधानसभा चुनाव लड़ने के इच्छुक BJP नेताओं से ठगे लाखों रुपये

32
0

रायपुर | प्रदेश में विधानसभा चुनाव लड़ने के इच्छुक नेताओं के साथ अब ठगी के मामले सामने आ रहे हैं। ताजा मामला भाजपा का है, जिसमें केंद्रीय मंत्री अमित शाह के सर्वे में नाम जुड़वाने के नाम पर नेताओं से लाखों रुपये वसूल लिए गए।भाजपा के उच्च पदस्थ सूत्रों की मानें तो दिल्ली के कुछ युवाओं ने फेसबुक पर अमित शाह और उनके पीए के साथ तस्वीर दिखाई। प्रदेश के स्थानीय नेताओं ने उन नेताओं की ब्रांडिंग शाह का करीबी बताकर किया।

सर्वे सूची में नाम शामिल करने के लिए किसी से पांच लाख तो किसी से आठ लाख वसूल लिए। इसकी शिकायत प्रदेश कार्यालय तक पहुंची तब वरिष्ठ नेताओं को पता चला कि इस तरह ठगी की जा रही है। यह पूरी ठगी जून महीने में की गई, जब प्रदेश में हल्ला था कि शाह की टीम प्रदेश में सर्वे कर रही है।आनलाइन सट्टा एप की ट्रेनिंग लेने के लिए छत्तीसगढ़ के 70 युवा दुबई गए हुए हैं। रायपुर पुलिस ने आनलाइन महादेव एप और अन्ना रेड्डी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। इसमें 23 आरोपितों को अलग-अलग जगह से पकड़ा गया है। मुख्य आरोनित नवीन अग्रवाल, मधुकर सिन्हा और करण सिंह को रिमांड में लिया गया है।