Home अन्य बेटे संग मां ट्रेन के सामने कूदी, बच्चे की मौत

बेटे संग मां ट्रेन के सामने कूदी, बच्चे की मौत

17
0

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में एक महिला अपने छह साल के बच्चे के साथ मालगाड़ी के सामने कूद गई। घटना में बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि महिला की हालत गंभीर है। उसे सिम्स में भर्ती कराया गया है। उसकी हालत नाजुक है। अभी तक यह सामने नहीं आ सका है कि महिला ने ऐसा कदम क्यों उठाया। बताया जा रहा है कि महिला ने पहले पति को छोड़कर दूसरी शादी कर ली थी। बच्चा उसके पहले पति से था, जिसे वह तीन महीने पहले ही उससे लेकर आई थी। घटना तोरवा थाना क्षेत्र की है।

जानकारी के मुताबिक, अमेरी क्षेत्र की रहने वाली निशा मधुकर (25) तिफरा में कपड़े की दुकान का संचालन करती थी। वह मंगलवार दोपहर करीब 1.30 बजे अपने छह साल के बेटे देवांश को लेकर लाल खदान ओवरब्रिज रेलवे लाइन के पास पहुंची। वहां काफी देर तक वहीं घूमती रही। इसी दौरान तेज स्पीड में जैसे ही मालगाड़ी निकली निशा अपने साथ देवांश को लेकर उसके सामने कूद गई। ट्रेन की टक्कर से महिला दूर जाकर गिरी, जबकि चपेट में आने से देवांश की मौके पर ही कटकर मौत हो गई।घटना के बाद लोको पायलट ने ट्रेन रोक दी और स्टेशन मास्टर को सूचना दी। इसके बाद जीआरपी और थाना पुलिस भी पहुंच गई। उन्होंने महिला को संजीवनी एंबुलेंस से सिम्स में भर्ती कराया।