Home मनोरंजन ‘नागिन 7’ की लीड रोल के लिए फाइनल हुई ये हसीना?

‘नागिन 7’ की लीड रोल के लिए फाइनल हुई ये हसीना?

20
0

‘नागिन 7’ में लीड रोल में कोई और नहीं बल्कि बॉलीवुड हसीना डेजी शाह नजर आने वाली हैं। खबरों के अनुसार, डेजी ने हाल ही में ‘खतरों के खिलाड़ी 13’ की शूटिंग पूरी की है, और रियलिटी शो के साथ टीवी नॉन-फिक्शन स्पेस में अपनी शुरुआत करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। खबरें हैं कि डेजी शाह टीवी फिक्शन की शुरुआत करने के लिए ‘नागिन 7’ के मेकर्स से बात कर रही हैं। ‘नागिन 7’ से जुड़े एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, निर्माता डेजी के साथ चर्चा कर रहे हैं, और डील जल्द ही तय होने की उम्मीद है। एक्ट्रेस और मेकर्स दोनों ही इस प्रोजेक्ट को हरी झंडी देने के इच्छुक हैं। शो को लेकर बाकी कास्टिंग पर भी चर्चा जारी है। हालांकि, ‘जय हो’ एक्ट्रेस ने अब तक इन खबरों पर कोई टिप्पणी नहीं की है। वहीं, डेजी ने अपने हालिया इंटरव्यू में रियलिटी शो करने और फिल्मों से टीवी में कदम रखने के बारे में बात की थी। डेजी ने कहा था कि वह हमेशा से ‘खतरों के खिलाड़ी 13’ करना चाहती थीं, क्योंकि इससे उन्हें अपनी सीमाओं से आगे बढ़ने और इस प्रक्रिया में नई चीजें सीखने का मौका मिला। इस बीच, डेजी शाह, ‘बिग बॉस 16’ के कंटेस्टेंट शिव ठाकरे के साथ अपनी नजदीकी के कारण भी लोगों का ध्यान खींच रही हैं। ‘नागिन 7’ के हालिया रिलीज हुए प्रोमो में तेजस्वी प्रकाश शो को अलविदा कहती नजर आईं। एक्ट्रेस को कहते सुना गया कि अब आप ही लिखेंगे इस ब्रह्माण में नई शिव नागिन की कहानी। कौन होगी वो नागिनों की नागिन, दिव्यदृष्टि, दिव्यशक्ति, शिवनागिन। वहीं, प्रोमों में नागिन का आउटफिट पहने हुए एक औरत शिवलिंग की और बढ़ती नजर आई, लेकिन उसके चेहरे को रिवील नहीं किया गया। प्रोमो देखने के बाद से ही फैंस नई नागिन का नाम जानने के लिए काफी ज्यादा उत्सुक हैं|