Home अन्य राष्ट्रपति स्वर्ण पदक से पूर्णदिप चक्रवर्ती सम्मानित .

राष्ट्रपति स्वर्ण पदक से पूर्णदिप चक्रवर्ती सम्मानित .

17
0

 आई आई टी इंदौर में शनिवार 15th July 2023 को 2023 बैच के 11 वां दीक्षांत समारोह का आयोजन हुआ।

इंदौर/ रायपुर: समारोह में कंप्यूटर साइंस & इंजीनियरिंग के छात्र पूर्णदीप चक्रवर्ती को सभी स्नातक डिग्री प्राप्तकर्ताओं मे से सर्वश्रेष्ठ अकादमिक प्रदर्शन के लिए राष्ट्रपति स्वर्ण पदक से सम्मानित किया गया।
पूर्णदीप ने अपनी 12th की पढ़ाई कोरबा DPS से की है इनके पिता पूर्णेंदु चक्रवर्ती रायपुर एनटीपीसी में एजीएम के पद पर कार्यरत है
बीटेक में गोल्ड मेडल प्राप्त करने वाले छात्र पूर्णदीप चक्रवर्ती ने बताया कि उन्होंने अपने वीडियो गेम्स और प्रोग्रामिंग के पैशन को अपने प्रोफेशन में तब्दील किया है। उन्होंने कहा कि अभी तो मैंने बेंगलुरू में ओरेकल में जॉब ज्वाइन किया है।