Home देश सीमा हैदर एटीएस के सेफ हाउस में शिफ्ट

सीमा हैदर एटीएस के सेफ हाउस में शिफ्ट

23
0

फौजियों को भी भेजी थी फ्रेंड रिक्वेस्ट, पूछताछ के दौरान रोती रही

नोएडा/गाजियाबाद । पाकिस्तानी नागरिक सीमा हैदर को एटीएस ने नोएडा में सेफ हाउस में शिफ्ट कर दिया। सीमा के साथ उसका एक बेटा और प्रेमी सचिन भी है। सीमा जासूस है या प्रेमिका? 15 दिन बाद भी इस सवाल का जवाब नहीं मिल पा रहा है। सोमवार को यूपी एटीएस ने सीमा से 8 घंटे तक पूछताछ की। उसके चाचा और भाई के पाकिस्तानी आर्मी में होने पर सवाल किए। देर रात सीमा को वापस घर छोड़ दिया गया था।
सीमा, सचिन और उसके पिता को मंगलवार सुबह फिर एटीएस पूछताछ के लिए ले गई थी। फिर सेफ हाउस में भेज दिया गया। मुंबई पुलिस को सीमा को पाकिस्तान भेजने और 26/11 जैसे हमले की धमकी मिलने के बाद उनके घर की सुरक्षा बढा दी गई।