बेंगलुरु । एक अमेरिकी शख्स को फ्लाइट के अमरजेंसी दरवाजे को खोलने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार आसमान में पैसेंजर्स की सांसे उस समय अटक गई जब एक यात्री ने इमरजेंसी दरवाजा खोलने की कोशिश की। दरअसल, पेरिस से बेंगलुरु के लिए उड़ान भरने वाले एक हवाई जहाज का इमरजेंसी दरवाजा खोलने की कोशिश करने वाले अमेरिका के एक 29 वर्षीय डेटा इंजीनियर को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान आंध्र प्रदेश के राजमुंदरी के मूल निवासी वेंकट मोहित पथिपति के रूप में हुई। वेंकट मोहित अमेरिकी किराना कंपनी में डेटा इंजीनियर के रूप में काम करते हैं। वह बेंगलुरु में अपनी चाची से मिलने के लिए वापस जा रहे थे।
जानकारी के मुताबिक एयर फ्रांस के एक कर्मचारी ने केम्पेगौड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। वहीं पुलिस ने वेंकट मोहित के खिलाफ एयरक्राफ्ट रूल्स-1937 और आईपीसी 336 के तहत एफआईआर दर्ज की हालांकि मोहित को थाने से जमानत पर छोड़ दिया गया। दरवाजा खोलने के पीछे कारण बताते हुए मोहित ने पुलिस को बताया कि ‘मैं सिर्फ दरवाजे को खोलने और बंद करने की जांच कर रहा था।’ सूत्रों के मुताबिक मोहित की हरकत से अन्य यात्री सकते में आ गए। जिसके बाद बेंगलुरु में विमान के एयरपोर्ट पर उतरने के तुरंत बाद एयर क्रू ने पुलिस को सूचना दी और उनसे मोहित को हिरासत में लेने को कहा।