Home मनोरंजन धारावाहिक ‘वंशज’ के लिए शूट करेंगे जय और टीना….

धारावाहिक ‘वंशज’ के लिए शूट करेंगे जय और टीना….

17
0

कुछ नया करने और लोकप्रियता बढ़ाने के लिए टीवी धारावाहिकों निर्माता कई अलग-अलग प्रयोग करते रहते हैं। ऐसे में कई बार एक ही चैनल पर प्रसारित होने वाले या एक ही प्रोडक्शन के अंतर्गत बनने वाले धारावाहिकों के बीच क्रासओवर भी देखने को मिलता है। मतलब एक धारावाहिक के कलाकार दूसरे धारावाहिक में अपने पहले धारावाहिक की भूमिकाओं में नजर आए।

25 जुलाई को धारावाहिक ‘वंशज’ के लिए शूट करेंगे जय और टीना

कुछ नया करने और लोकप्रियता बढ़ाने के लिए टीवी धारावाहिकों निर्माता कई अलग-अलग प्रयोग करते रहते हैं। ऐसे में कई बार एक ही चैनल पर प्रसारित होने वाले या एक ही प्रोडक्शन के अंतर्गत बनने वाले धारावाहिकों के बीच क्रासओवर भी देखने को मिलता है। मतलब, एक धारावाहिक के कलाकार दूसरे धारावाहिक में अपने पहले धारावाहिक की भूमिकाओं में नजर आए। कुछ ऐसा ही क्रासओवर अब धारावाहिक वंशज और हम रहे ना रहे हम के बीच देखने को मिलेगा। दोनों ही शो का निर्माण स्वास्तिक प्रोडक्शन के अंतर्गत होता है। कहानी कुछ यूं हैं कि वंशज में महाजन ग्रुप के 75 साल पूरे होने का जश्न और 75वीं वर्षगांठ का समारोह मनाया जाना है। जिसके लिए महाजन परिवार में तैयारियां जोरों से चल रही है। इसी के लिए शो की नायिका युविका (अंजलि तत्रारी) को महाजन ग्रुप के सफर पर आडियो विजुअल प्रेजेंटेशन बनाने की जिम्मेदारी मिली है। इसी समारोह में अभिनेता जय भानुशाली और अभिनेत्री टीना दत्ता भी नजर आएंगे। दरअसल, शो में कुछ ऐसा दिखाया जाएगा कि शिव और सुरीली (धारावाहिक हम रहे ना रहे हम के नायक और नायिका) महाजन परिवार के करीबी हैं और उन्हें महाजन परिवार के इस समारोह में बतौर मेहमान आमंत्रित किया गया है। जय और अंजली मंगलवार को इस एपिसोड की शूटिंग करेंगे। इसका प्रसारण जल्द ही सोनी सब पर किया जाएगा।