Home देश गणेशोत्सव के दौरान मध्य रेलवे 9 स्पेशल ट्रेनें चलाएगी

गणेशोत्सव के दौरान मध्य रेलवे 9 स्पेशल ट्रेनें चलाएगी

18
0

मुंबई। इस साल मध्य रेलवे द्वारा गणेशोत्सव के दौरान कोंकण जाने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए 9 स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी. दरअसल गणपति के दौरान कोंकण जाने वाली ट्रेनों में काफी भीड़ होती है. इसी के मद्देनजर अब मध्य रेलवे ने यह अहम फैसला लिया है. तदनुसार अब मध्य रेलवे ने 18 और (9 डाउन तथा 9 अप) अनारक्षित ट्रेनों को चलाने की घोषणा की है। डाउन रूट पर 9 और अप रूट पर 9 राउंड होंगे। इसमें 01185/86 एलटीटी-कुडाल स्पेशल ट्रेन 13 सितंबर से 2 अक्टूबर तक मुंबई के लोकमान्य तिलक टर्मिनस से चलेगी. यह स्पेशल ट्रेन सोमवार, बुधवार और शनिवार तीन दिन चलेगी. इस ट्रेन में कुल 24 कोच होंगे. मध्य रेलवे की इन विशेष ट्रेनों से गणपति के दर्शन और पूजा के लिए कोंकण जाने वाले भक्तों को राहत मिलेगी. इससे पहले मध्य रेलवे ने 208 ट्रेनों की घोषणा की थी, जबकि पश्चिम रेलवे ने गणपति के दौरान 40 ट्रेनों की घोषणा की थी। इससे गणपति के दौरान कोंकण जाने वालों की यात्रा आसान हो जाएगी।
पश्चिम रेलवे ने गणपति के दौरान कोंकण रूट पर 40 स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला किया है. इसके मुताबिक, मुंबई सेंट्रल से सावंतवाड़ी, मडगांव से उधना, वसई-पनवेल-रोहा और विश्वामित्री-कुडाल तक विशेष ट्रेनें चलेंगी। मुंबई सेंट्रल से सावंतवाड़ी स्पेशल एक्सप्रेस के 30 फेरे चलेंगे. 14 से 18 और 20 से 30 सितंबर के बीच यह ट्रेन हर सोमवार, बुधवार, गुरुवार, शुक्रवार, शनिवार और रविवार को मुंबई सेंट्रल से रात 12 बजे रवाना होगी और सुबह 3 बजे सावंतवाड़ी पहुंचेगी. वापसी यात्रा के लिए 15 सितंबर से 19 सितंबर और 21 सितंबर से 1 अक्टूबर तक प्रत्येक मंगलवार, गुरुवार, शुक्रवार, शनिवार, रविवार और सोमवार को ट्रेन सुबह 5 बजे प्रस्थान करेगी और उसी दिन रात 8.10 बजे मुंबई सेंट्रल पहुंचेगी। उधना से मडगांव (छह फेरे) और विश्वामित्री से कुडाल (चार फेरे) तक ट्रेनों का संचालन किया जाएगा। पश्चिम रेलवे द्वारा 40 ट्रेनों की संख्या बढ़ाने से अब गणेशोत्सव के दौरान चलने वाली विशेष ट्रेनों की कुल संख्या 248 तक पहुंच गई। साथ ही अब 18 और ट्रेनें जुड़ने से विशेष ट्रेनों की संख्या बढ़कर 266 हो गई है.
01185 स्पेशल 13.09.2023 से 02.10.2023 तक सोमवार, बुधवार और शनिवार को 00.45 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस से रवाना होगी और उसी दिन 11.30 बजे कुडाल पहुंचेगी।
01186 स्पेशल 13.09.2023 से 02.10.2023 तक मंगलवार, गुरुवार और रविवार को 12.10 बजे कुदालहूं से रवाना होगी और अगले दिन 00.35 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस पहुंचेगी।
स्टॉप: ठाणे, पनवेल, रोहा, मंगोवन, खेड़, चिपलुन, संगमेश्वर रोड, रत्नागिरी, आडवली, विलावेडे, राजपुर रोड, वैभववाड़ी रोड, कंकावली और सिंधुदुर्ग। संरचना: 2 सामान सह गार्ड के ब्रेक वैन के साथ 24 सामान्य द्वितीय श्रेणी। इन विशेष ट्रेनों के रुकने के विस्तृत समय के लिए कृपया डब्ल्यूडब्ल्यूडब्यू.इन्क्वारी.इंडियनरेल.जीवोवी.इन पर जाएँ या एनटीईएस ऐप डाउनलोड करें।