Home राजनीति हम मंत्रालय में राजभाषा हिन्दी के प्रयोग को बढ़ाने के लिए प्रयास...

हम मंत्रालय में राजभाषा हिन्दी के प्रयोग को बढ़ाने के लिए प्रयास कर रहे हैं: मंत्री सर्बानंद सोनोवाल

19
0

नई दिल्ली । केंद्रीय पत्तन, पोत परिवहन मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने आज विज्ञान भवन, नई दिल्ली में आयोजित हिंदी सलाहकार समिति की बैठक की अध्यक्षता की। इस दौरान समिति के सदस्य धनंजय महादिक, राज्य सभा सदस्य व भर्तुहरी महताब, लोकसभा सदस्य टीके रामचंद्रन, आईएएस-सचिव, पत्तन, पोत परिवहन और जलमार्ग मंत्रालय भी मौजूद रहे। इस कार्यक्रम में इन सभी की उपस्थिति में सोनोवाल ने मंत्रालय की गृह पत्रिका ‘नौतरणी’ के नए अंक का विमोचन और वेबसाइट पर ई-पुस्तकालय का अनावरण किया। मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने कहा, “प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के पदचिन्हों पर चलकर हम मंत्रालय व अधीनस्थ कार्यालयों में राजभाषा हिन्दी के प्रयोग को बढ़ाने के लिए प्रयास कर रहे हैं। राजभाषा को बढ़ावा देने के लिए हम जल्द ही पूर्व और पश्चिम कोस्ट में बैठकों का आयोजन भी करेंगे।” इस कार्यक्रम के दौरान जिन पोर्ट्स ने राष्ट्रीय भाषा के लिए सराहनीय कार्य किया है, उन्हें राजभाषा शील्ड योजना के अंतर्गत और मौलिक पुस्तक योजना के अंतर्गत शील्ड व प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया गया; जिसमें दीपस्तंभ एवं दीपपोत महानिदेशालय, नोएडा; जवाहरलाल नेहरू पोर्ट; मुंबई पोर्ट; न्यू मैंगलोर पोर्ट; शिपिंग कोर्पोरेशन ऑफ इंडिया; कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड; विशाखापट्टनम पोर्ट और मुरगांव पोर्ट को दिया गया। इस कार्यक्रम में समिति के गैर-सरकारी सदस्यों ने अपने सुझाव रखे जिनमें मंत्रालय की फाइलों में सरल शब्दों में हिंदी भाषा का प्रयोग, हिंदी का प्रचार एवं प्रसार और हिंदी के रिक्त पदों पर जल्द नियुक्ति करना शामिल है।