Home देश एयर इंडिया एक्सप्रेस फ्लाइट में आई तकनीकी खराबी

एयर इंडिया एक्सप्रेस फ्लाइट में आई तकनीकी खराबी

17
0

154 यात्रियों के साथ त्रिची-शारजाह एयर इंडिया एक्सप्रेस की उड़ान संख्या 613 ​​को तकनीकी कारणों से तिरुवनंतपुरम हवाई अड्डे पर एहतियाती लैंडिंग करनी पड़ी। फिलहाल, सभी यात्री सुरक्षित बताए जा रहे हैं।इससे पहले 23 जुलाई को दुबई जाने वाली एयर इंडिया एक्सप्रेस की एक उड़ान में भी तकनीकी खराबी देखी गई थी। इस कारण फ्लाइट को तिरुवनंतपुरम अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर आपातकालीन लैंडिंग करनी पड़ी। इसके बाद यात्रियों के लिए वैकल्पिक उड़ान की सुविधा दी गई।