Home राजनीति मणिपुर हिंसा मुद्दे पर संसद की कार्यवाही स्थगित

मणिपुर हिंसा मुद्दे पर संसद की कार्यवाही स्थगित

22
0

संसद के मानसून सत्र के आज आठवें दिन बी दोनों सदनों में जमकर हंगामा हुआ, जिसके बाद लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही क्रमश: दो और 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई। पिछले सात दिनों की कार्यवाही भी मणिपुर मामले पर पीएम मोदी से जवाब देने की मांग को लेकर हुए हंगामे के चलते बाधित हुई थी।संसद के मानसून सत्र का आज आठवां दिन है। मणिपुर वायरल वीडियो को लेकर एक बार फिर लोकसभा और राज्यसभा में जमकर हंगामा हुआ, जिसके बाद राज्यसभा की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक और लोकसभा की कार्यवाही दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।विपक्ष मणिपुर हिंसा पर लगातार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से संसद में आकर जवाब देने की मांग कर रहा है। अविश्वास प्रस्ताव को भी इसी से जोड़कर देखा जा रहा है।राज्यसभा की कार्यवाही मणिपुर मुद्दे पर विपक्ष के भारी हंगामे के चलते दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है। इससे पहले, लोकसभा की कार्यवाही दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित की जा चुकी है।