Home राजनीति शरद पवार के बीजेपी में आने के संकेत, चंद्रशेखर बावनकुले ने साफ...

शरद पवार के बीजेपी में आने के संकेत, चंद्रशेखर बावनकुले ने साफ की तस्वीर

17
0

मुंबई । बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने मीडिया से बातचीत में शरद पवार के भाजपा में शा‎मिल होने के संकेत ‎दिए हैं। हालां‎कि उन्होंने बहुत ही नपे-तुले अंदाज में यह बात कही ले‎किन मी‎डिया के ‎लिए यह बात बहुत अह‎मियत रखती है। गौरतलब है ‎कि एनसीपी में फूट के बाद अजित पवार के नेतृत्व वाला एनसीपी का एक धड़ा बीजेपी के साथ चला गया है। लेकिन शरद पवार का खेमा अभी भी महाविकास अघाड़ी में है। अजित पवार और उनके गुट ने शरद पवार को दो बार बीजेपी में शामिल होने के लिए मनाया था। लेकिन शरद पवार ने ऐसा करने से मना कर दिया है। इस वजह से एनसीपी में तो बेचैनी है ही बीजेपी में भी बेचैनी का आलम है। अजित पवार के साथ आने से भले ही बीजेपी की ताकत बढ़ गई है। लेकिन शरद पवार कभी भी बीजेपी का खेल बिगाड़ सकते हैं, ये बात बीजेपी भी जानती है। सूत्रों की माने तो इससे बीजेपी की टेंशन बढ़ गई है। इसीलिए बीजेपी नेता पवार के बारे में बात करते समय नपेतुले बयान दे रहे हैं। इसी बीच बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने मीडिया से कहा कि फ़िलहाल यह कहना सही नहीं होगा कि शरद पवार बीजेपी में शामिल होंगे या नहीं। लेकिन आप कुछ समय इंतजार करिए आपको एक अलग तस्वीर दिखाई देगी।
उधर पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने बीजेपी पर पार्टी को तोड़ने वाली पार्टी होने का आरोप लगाया है। इसपर प्रतिक्रिया देते हुए बावनकुले ने कहा कि हम कभी किसी की पार्टी नहीं तोड़ते, हम कभी किसी का पक्ष नहीं लेते। लेकिन अगर कोई हमारे पास आएगा तो हम उसे पार्टी में शामिल करने के लिए तैयार हैं। उद्धव ठाकरे ने राज्य में पार्टी तोड़ने का काम शुरू किया है। बावनकुले ने हमला बोलते हुए कहा कि पार्टी को तोड़ना और पीठ में छुरा घोंपना उद्धव ठाकरे के खून में है। उन्होंने कहा ‎कि 2024 तक उद्धव ठाकरे के पास सिर्फ चार लोग बचेंगे। बाकी सब एकनाथ शिंदे के पास जाएंगे, कुछ लोग बीजेपी में भी आएंगे। साल 2024 तक उद्धव सेना का आंकड़ा शून्य हो जायेगा।