Home अन्य दो बदमाशों के बीच वर्चस्व के लिए खूनी झड़प, दो लोग गंभीर...

दो बदमाशों के बीच वर्चस्व के लिए खूनी झड़प, दो लोग गंभीर रूप से घायल

18
0

रायपुर | छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में बदमाशों के हौसले बुलंद हैं। शहर में गुंडे-बदमाश धारदार तलवार लेकर घूम रहे हैं। इसी क्रम में राजधानी के मौदहापारा राजबंधा मैदान के पास देर रात बलवा हुआ। दो पक्षों के बीच में काफी झगड़ा हुआ। चाकू, तलवार और फरसा भी चला है। इससे दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।

घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। यह पूरा मामला मौदहापारा थाने क्षेत्र का है।बताया जाता है कि इलाके के बदमाश आसिफ और फिरोज के बीच वर्चस्व की लड़ाई की वजह से बलवा हुआ है। बाहरी बदमाशों ने खड़ी गाड़ियों और दुकानों में तलवार चाकू से नुकसान भी पहुंचाया है। यह झगड़ा दो पक्षों के बीच हुआ है।

बदमाशों ने जमकर तलवार, चाकू, फरसा और डंडे बरसाए हैं। इससे मौदहापारा निवासी आसिफ और फिरोज गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इलाज जारी है। घटना के दौरान बदमाश हाथ में हथियार पकड़ कर लहराते नजर आ रहे हैं।