Home अन्य विधायक वोरा की अनुशंसा पर स्वीकृत आधा-अधूरा शौचालय बना खंडहर

विधायक वोरा की अनुशंसा पर स्वीकृत आधा-अधूरा शौचालय बना खंडहर

28
0

विधायक वोरा की अनुशंसा पर स्वीकृत आधा-अधूरा शौचालय बना खंडहर

 

निर्माण कार्य में विलंब से वार्डवासियों में बढ़ा आक्रोश

दुर्ग। मिनाक्षी नगर स्थित सामुदायिक भवन के पास निर्माणाधीन बाथरुम सह

शौचालय निर्माण कार्य में विलंब होने से खंडहर के रुप में तब्दील हो गया

है। यह बाथरुम सह शौचालय का निर्माण विधायक अरुण वोरा की अनुशंसा पर स्वीकृत किया गया था। श्री वोरा द्वारा ठेकेदार को फटकार लगाने के बाद भी

यह निर्माण कार्य आधा-अधूरा पड़ा हुआ है। इस क्षेत्र में गृहमंत्री

ताम्रध्वज साहू भी निवास करते है, बावजूद नगर निगम के जिम्मेदार अधिकारी बाथरुम सह शौचालय निर्माण कार्य की पूर्णत: को लेकर अनदेखी कर रहे है।

जिससे वार्ड के लोगों में आक्रोश का माहौल है। इस संबंध मे वार्ड के

निवासी बीके वर्मा व केसरीनंदन हनुमान मंदिर के पंडित लखन शर्मा ने बताया कि विधायक अरुण वोरा की अनुशंसा से वार्ड 53 के मीनाक्षी नगर स्थित सामुदायिक भवन के पास पांच लाख रु से स्वीकृत बाथरुम सह शौचालय निर्माण

कार्य मार्च 2023 से ठेकेदार ने बंद कर दिया है।मोहल्लावासियों की शिकायत पर विधायक ने ठेकेदार सिकंदर चौहान को काम बंद रखने पर फटकार लगाते हुए तत्काल काम चालू करने निर्देश दिए थे, लेकिन

विधायक की फटकार भी बेअसर साबित हुई है, उन्होने बताया कि पांच माह से कार्य बंद होने से शौचालय भवन खंडहर में तब्दील हो रहा है,लेकिन नगर निगम के जिम्मेदार अधिकारी कार्य का अवलोकन करने की जहमत नहीं उठा रहे है।