Home अन्य कोरबा की खदानों पर डीजल चोरों का साया….

कोरबा की खदानों पर डीजल चोरों का साया….

42
0

एसईसीएल कोरबा की खदानों पर डीजल चोरों का साया फिर से मंडराने लगा है। कुछ दिन की शांति के बाद डीजल चोर फिर से खदान एरिया में घूमने लगे हैं। रात में एसईसीएल के भीमकाय डंपर डोजर से डीजल निकालने कुसमुंडा खदान में घुसे चोरों की हरकत सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। वीडियो के आधार पर चोरों का पता लगाया जा रहा है। एसईसीएल ने डीजल और कोयला चोरी रोकने के लिए त्रिपुरा राइफल्स के जवानों को तैनात कर रखा है। बावजूद इसके चोरी पर अंकुश लगाने में जब वे सफल नहीं हुए, तब एसईसीएल की विजिलेंस टीम ने क्षेत्र का दौरा कर खदान एरिया में सीसीटीवी कैमरे लगवाए और सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने का निर्देश दिया। कुछ दिन तक तो डीजल की चोरी बंद रही, लेकिन अब सीसीटीवी में कैद इस वीडियो को देखने के बाद लग रहा है कि चोरों ने एक बार फिर से अपना काम शुरू कर दिया है।