Home अन्य छत्तीसगढ़ में आज हल्की मध्यम बारिश के आसार….

छत्तीसगढ़ में आज हल्की मध्यम बारिश के आसार….

21
0

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में सुबह से ही बादल छाए हुए हैं। प्रदेशभर में बीते दिनों से लगातार हो रही बारिश में अब ब्रेक लग गया है। कुछ दिनों तक मौसम में ऐसे ही रहने की संभावना है। इससे तापमान भी बढ़ सकता है। बीते दिनों रायपुर में बादल छाए रहे। कुछ जगहों पर हल्की मध्यम बारिश भी हुई। मंगलवार को प्रदेश के कई जिलों में हल्की मध्यम बारिश होने के आसार है। कुछ जगहों पर वज्रपात भी गिर सकता है। मौसम विभाग के अनुसार, मानसून द्रोणिका के प्रभाव से राज्य के कई हिस्सों में हल्की मध्यम बारिश होने के आसार है। वहीं अधिकतम और न्यूनतम तापमान में कोई बदलाव नहीं होगा। मौसम विभाग का कहना है कि 10 अगस्त के बाद मौसम का मिजाज बदल सकता है। इसके बाद प्रदेश में भारी बारिश होने की संभावना है। छत्तीसगढ़ में 5 अगस्त तक 616.1 मिलीमीटर बारिश हुई है। ये सामान्य बारिश की तुलना में 3 प्रतिशत कम है। बीजापुर में 1074.6 मिलीमीटर बारिश हुई है। सरगुजा में सबसे कम 327.9 मिलीमीटर बारिश हुई है। रायपुर में 775.2 मिलीमीटर बारिश हुई है, जो सामान्य बारिश की तुलना में 36 प्रतिशत ज्यादा है। मौसम एक्सपर्ट एचपी चंद्रा ने बताया कि मानसून द्रोणिका मध्य समुद्र तल पर अमृतसर, करनाल, बरेली और उसके बाद पूर्व की ओर मणिपुर तक स्थित है। वहीं एक चक्रीय चक्रवात परिसंचरण बांग्लादेश के ऊपर है।