Home व्यापार तेल कंपनियों ने जारी किए पेट्रोल-डीजल के दाम….

तेल कंपनियों ने जारी किए पेट्रोल-डीजल के दाम….

48
0

सरकारी तेल कंपनियों की ओर से पेट्रोल-डीजल के दाम अपटेड कर दिए गए हैं। पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। दिल्ली, मुंबई, चेन्नई और कोलकाता में पेट्रोल-डीजल के दाम समान बने हुए हैं।

दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है। कोलकाता में एक लीटर पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये प्रति लीटर और एक लीटर डीजल 94.27 रुपये में मिल रहा है। चेन्नई में एक लीटर पेट्रोल 102.63 रुपये और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर है।

कच्चे तेल की कीमत

पिछले दिनों की तेजी के कच्चे तेल का भाव स्थिर हो गया है और यह 85 डॉलर प्रति बैरल के ऊपर बना हुआ है। ब्रेंट क्रूड का भाव 85.50 डॉलर प्रति बैरल और डब्लूटीआई क्रूड 82.15 डॉलर प्रति बैरल पर बना हुआ है।

प्रति दिन जारी होते हैं पेट्रोल-डीजल के दाम

पेट्रोल-डीजल की कीमत प्रति दिन सुबह 6 बजे जारी किए जाते हैं। इसमें कच्चे तेल की कीमत के अलावा पेट्रोल-डीजल पर केंद्र और राज्य सरकार की ओर से लगाया जाने वाला टैक्स शामिल होता है।