साल 2001 में तारा सिंह और सकीना की जोड़ी ने फैंस के दिलों में अपनी खास जगह बनाई थी। अब जब 22 साल के लंबे इंतजार के बाद ये जोड़ी ‘गदर 2’ के जरिए वापस लौटी है तो दर्शकों ने वही पुराना प्यार उन्हें लौटाया है।फिल्म में अमीषा पटेल के सकीना के किरदार की काफी तारीफ की जा रही है।
ऐसे में ‘गदर 2’ की कामयाबी के बीच एक्ट्रेस के हाथ एक और फिल्म लग गई है, जिसका नाम ‘मिस्ट्री ऑफ टैटू’ है। इस सस्पेंस थ्रिलर फिल्म का ट्रेलर भी रिलीज हो गया है।गुरुवार को अमीषा पटेल की आने वाली फिल्म ‘मिस्ट्री ऑफ टैटू’ का सस्पेंस से भरपूर ट्रेलर रिलीज हो गया है।
फिल्म के ट्रेलर में ये साफ देखा जा सकता है कि एक शख्स जिसके हाथ पर टैटू बना है, उसको लेकर कई सारे रहस्य जुड़े हैं। कोर्ट ड्रामा टाइप इस फिल्म का ट्रेलर देखने के बाद आपको मजा आएगा। मूवी में अमीषा पटेल गेस्ट अपीयरेंस में मौजूद हैं।जबकि रोहित राज, डेजी शाह और मायरा सरीन ‘मिस्ट्री ऑफ टैटू’ में अहम किरदारों में दिखाई देंगी।
इतना ही नहीं ‘रा.वन’ फिल्म फेम अर्जुन रामपाल भी इस फिल्म में गेस्ट अपीयरेंस में नजर आएंगे, जो एक टैटू आर्टिस्ट की भूमिका निभा रहे हैं। ऐसे में अब फैंस को ‘गदर 2’ के बाद ‘मिस्ट्री ऑफ टैटू’ फिल्म में अमीषा पटेल की झलक देखने को मिलेगी।