Home अन्य गांजा तस्कर युवती को पुलिस ने किया गिरफ्तार….

गांजा तस्कर युवती को पुलिस ने किया गिरफ्तार….

11
0
नशे का कारोबार करने वाली एक युवती को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के पास से करीब एक लाख रुपये का गांजा बरामद किया है। आरोपी युवती गांजा को रायपुर से उतई के रास्ते होते हुए राजनांदगांव लेकर जा रही थी। इस बीच पुलिस चेकिंग पॉइंट बनाकर वाहनों की तलाशी ले रही थी। इस दौरान मुखबिर की सूचना पर पहले से सतर्क पुलिस वालों ने स्कूटी सवार युवती को आते ही रोक लिया। तलाशी लेने पर युवती के पास से गांजा बरामद हुआ। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी युवती को तुरंत गिरफ्तार कर लिया। जानकारी के मुताबिक, उतई थाना क्षेत्र नहर पारा के पास अवैध गांजा तस्करी की सूचना मिलने पर प्रशिक्षु डीएसपी अकांक्षा पांडे और उतई थाने की टीम ने सूचना के आधार पर उतई नहर में चेकिंग पॉइंट बनाकर वाहनों की तलाशी लेना शुरू किया। चेकिंग के दौरान स्कूटी में बड़ी मात्रा में गांजा तस्करी करते एक युवती को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पकड़ी गई युवती का नाम निकिता निवासी डोगरगांव जिला राजनांदगांव की बताया जा रहा है। पुलिस ने युवती के पास से भूरे रंग के बोर से नौ किलो 450 ग्राम गांजा बरामद किया है। जिसकी अनुमानित कीमत एक लाख रुपये बताई जा रही है। पूछताछ में युवती ने बताया कि वह रायपुर में किसी गांजा तस्कर से गांजा खरीदकर पुलिस से बचने के लिए उतई के रास्ते राजनांदगांव जा रही थी।