Home व्यापार डॉलर के मुकाबले रुपये में तेजी..

डॉलर के मुकाबले रुपये में तेजी..

21
0
डॉलर के मुकाबले रुपये में सोमवार के कारोबारी सत्र में मजबूती देखी जा रही है। यह अपने अब तक के न्यूनतम स्तर से 5 पैसे रिकवर कर शुरुआती कारोबार में 83.05 पर ट्रेड कर रहा है। भारतीय रुपये में तेजी की वजह शेयर बाजार में सकारात्मक रुझान होना है वैश्विक बाजारों में जोखिम के कारण रुपये को लेकर अभी नकारात्मक रुझान बना हुआ है और इसी कारण डॉलर की वैल्यू में इजाफा हो रहा है।
डॉलर और रुपये के बीच कारोबार
इंडरबैंक फॉरेन एक्सचेंज के मुताबिक, डॉलर के मुकाबले रुपया आज 83.10 पर खुला और इसके बाद यह 5 पैसे चढ़कर 83.05 पर पहुंच गया। शुक्रवार के कारोबारी सत्र में डॉलर के मुकाबले रुपया एक पैसा गिरकर अपने अब तक के न्यूनतम स्तर 83.10 पर बंद हुआ। एफआईआई की ओर से भारतीय शेयर बाजार में बिकवाली के कारण भी रुपये पर दबाव है।
डॉलर इंडेक्स का क्या है हाल?
दुनिया की बड़ी करेंसी के मुकाबले अमेरिकी मुद्रा की मजबूती बताने वाला डॉलर इंडेक्स 0.02 प्रतिशत की तेजी के साथ 103.39 पर बना हुआ है। कच्चे तेल में आज फिर तेजी देखी जा रही है और यह 0.73 प्रतिशत बढ़करल 85.42 डॉलर प्रति बैरल पर है।
भारतीय शेयर बाजार मे कैसा रहा कारोबार?
भारतीय शेयर बाजार में आज तेजी देखी जा रही है। बीएसई सेंसेक्स 117.43 अंक या 0.18 प्रतिशत बढ़कर 65,066.09 अंक पर और निफ्टी 26.40 अंक या 0.14 प्रतिशत बढ़कर 19,336.55 पर पहुंच गया। एफआईआई की ओर से शुक्रवार को शेयर बाजार में 266 करोड़ रुपये की बिकवाली की गई थी।