रायपुर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे प्रशासन ने विभिन्न खंडों में गतिशीलता को उन्नत करने और चल रहे विभिन्न सुरक्षा संबंधी रखरखाव कार्यों और ट्रैक रखरखाव कार्यों में सुधार के लिए जोन की 20 स्थानीय और यात्री ट्रेनों को बुधवार, 23 अगस्त से 3 सितंबर तक 11 दिनों के लिए रद्द कर दिया है।
कर दिया है। इस त्योहार के समय लंबी दूरी की ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं और अब लोगों को लोकल यानी जयरामनगर, अकलतरा, कोटमीसोनार, कोटा, साल्कारोड, बेलगहना और कटनी जाने के लिए भी ट्रेनें नहीं मिलेंगी। रेल प्रशासन ने रक्षाबंधन पर्व की भी सुध नहीं ली है।
ये ट्रेनें 23 अगस्त से 3 सितंबर तक 11 दिनों के लिए रद्द की गई थीं
रायपुर-गेवरा रोड मेमू पैसेंजर 23 अगस्त से 2 सितंबर तक।
गेवरा रोड-रायपुर मेमू पैसेंजर 24 अगस्त से 3 सितंबर तक।
बिलासपुर-शहडोल मेमू पैसेंजर 23 अगस्त से 2 सितंबर तक।
शहडोल-बिलासपुर मेमू पैसेंजर 23 अगस्त से 2 सितंबर तक।
रायपुर-डोंगरगढ़ मेमू पैसेंजर 23 अगस्त से 2 सितंबर तक।
डोंगरगढ़-रायपुर मेमू पैसेंजर 24 अगस्त से 3 सितंबर तक।
रायपुर-दुर्ग मेमू पैसेंजर 23 अगस्त से 2 सितंबर तक।
दुर्ग-रायपुर मेमू पैसेंजर 23 अगस्त से 2 सितंबर तक।
इतवारी-बालाघाट मेमू पैसेंजर 23 अगस्त से 2 सितंबर तक।
बालाघाट-इतवारी मेमू पैसेंजर 23 अगस्त से 2 सितंबर तक।
कटंगी-गोंदिया मेमू पैसेंजर 23 अगस्त से 2 सितंबर तक।
गोंदिया-कटंगी मेमू पैसेंजर 23 अगस्त से 2 सितंबर तक।
कटंगी-गोंदिया मेमू पैसेंजर 23 अगस्त से 2 सितंबर तक।
गोंदिया-वडसा मेमू पैसेंजर 24 अगस्त से 3 सितंबर तक।
वडसा-चंदाफोर्ट मेमू 24 अगस्त से 3 सितंबर तक.
चंदाफोर्ट-गोंदिया मेमू 24 अगस्त से 3 सितंबर तक।
रायपुर-डोंगरगढ़ मेमू 23 अगस्त से 2 सितंबर तक।
डोंगरगढ़-गोंदिया मेमू 23 अगस्त से 2 सितंबर तक।
गोंदिया-रायपुरा मेमू पैसेंजर 24 अगस्त से 3 सितंबर तक रद्द रहेगी.
त्रिपाठी
००००